नहीं बन सके 99 विद्यालय भवन
Advertisement
उदासीनता . विभाग की शिथिलता से हजारों बच्चों के भविष्य पर लगा ग्रहण
नहीं बन सके 99 विद्यालय भवन जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में झांक कर देखा जाय तो शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तसवीर सामने आ रही है जो किसी भी मायने में जिले के मापदंड को पूरा नहीं करती है. जामताड़ा : जिले में शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण आज भी कई विद्यालय भवन का […]
जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में झांक कर देखा जाय तो शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तसवीर सामने आ रही है जो किसी भी मायने में जिले के मापदंड को पूरा नहीं करती है.
जामताड़ा : जिले में शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण आज भी कई विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. कहीं विद्यालय का काम पूरा नहीं हुआ है तो कहीं जमीन नहीं मिली है. इस कारण विद्यालय भवन नहीं बन पाया है. जिसका खामियाजा विद्यालय के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. दर्जनों ऐसे स्कूल हैं जो पूरी तरह जर्जर हैं. उसी में पठन-पाठन का काम हो रहा है. लेकिन विभाग इस बात से अंजान है. जबकि विभाग के पास अपना इंजीनियर और जिला प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग है फिर भी आज तक कई विद्यालय अधूरे हैं.
पूरे जिले में 99 प्राथमिक से लेकर उत्क्रमित विद्यालय अधूरे पड़े हुए हैं. वहीं कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां जमीन के अभाव में आज तक भवन ही नहीं बना. विभाग अभी तक जमीन की तलाश ही कर रहा है. अब देखना है कि विभाग की तलाश कहां खत्म होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement