जामताड़ा : शुक्रवार देर रात जामताड़ा पुलिस को एक अधेड़ व्यक्ति का शव चालना मोड़ के पास मिला. शव को जामताड़ा थाना लाया गया. उसके बाद थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने चालना पंचायत की मुखिया जया मुर्मू को इसकी सूचना दी. मुखिया ने उसकी पहचान की. जानकारी के अनुसार वृद्ध नारायणपुर का रहने वाला है. समाचार लिखे जाने तक उसके परिवार का कोई सदस्य शव लेने नहीं आया था.
कच्ची सड़क से राहगीर परेशान : बिंदापाथर . क्षेत्र के बांदो मोड़ से भोगीकाटा, कालाझरिया की सड़क कच्ची व जर्जर है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीण अनिल राणा, देवीश्वर मरांडी, संतोष मुखर्जी आदि ने बताया कि जर्जर की स्थिति से कई बार विभाग को अवगत कराया गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.