जामताड़ा : बीते दिन नगर थाना अंर्तगत कायस्थ पाडा में बैंक ऑफ इंडिया से रविवार को हुई पांच लाख की छिनताई को लेकर सोमवार को पुलिस ने जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाया. मंगलवार को शहर के सुभाष चौक, इंदरा चौक, साहना मोड, बेना फाटक, मिहजाम रोड, नारायणपुर रोड सहित विभन्नि चौक चौराहों पर पुलिस ने वाहन जांच अभीयान चलाया. सभी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.
साथ ही पुलिस ने अपराधी को पकडने के लिए जगह जगह छानबीन कर रही है. हालांकी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. वही पुलिस ने शहर के होटलो में भी छापामारी अभीयान चलाया. लेकिन पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. थाना प्रभारी रवि ठाकूर ने बताया की अपराधी को अविलंब पुलिस के गिरफत में होगें. अपरीधी जितना भी तेज क्यो ना हो वो बच नहीं सकता है.