जामताड़ा : शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. यह बातें एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को शहर के एडवर्डस इंगलिश स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कही.
श्री सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, एसडीजेएम चौधरी, एहसान मोईज भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि खेल कैरियर के रूप में भी बेहतर विकल्प है.
खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपनी पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना सकते हैं. उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये बच्चों को प्रेरित किया.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एंथोनी रेस एवं सचिव देवाशीष गुहा ने अतिथियों का स्वागत किया गया. स्कूल के वार्षिक खेल कूद पर बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीएन खान, प्रदीप भैया, एके प्रसाद आदि मौजूद थे.