जामताड़ा : इंटक मजदूर अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला महासचिव हरिमोहन मिश्र ने शहरडाल पंचायत के रंगाडीह गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याओं से मुखातिब हुए.
बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव की समस्याओं की ओर किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया. ना बिजली मिल पायी है और ना ही अच्छी सड़क ही बन पायी है. कई बार पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी लेकिन सब ढाक के तीन पात वाही बात हो गयी. श्री मिश्र ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी हो और प्रदेश के आदिवासी ही समस्याओं से ग्रसित हैं.
उन्होंने कहा की ग्रामीणों की समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखी जायेगी. मौके पर कांग्रेस के विमल भैया, तुलसी हांसदा, मनोज मुमरू, हाथी लाल मरांडी, जगुआ मरांडी, चुड़का हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.