22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी का छात्र सुधांशु दिल्ली रवाना

जामताड़ा : विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोत्साहन योजना 2015 के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी सह परियोजना प्रतियोगिता में भाग लेने डीएवी स्कूल जामताड़ा के वर्ग नवम ‘स’ के छात्र मास्टर सुधांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार ठाकुर, आज शाम रांची के लिये रवाना हुए. रांची से 04 दिसंबर को गरीब रथ से […]

जामताड़ा : विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोत्साहन योजना 2015 के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी सह परियोजना प्रतियोगिता में भाग लेने डीएवी स्कूल जामताड़ा के वर्ग नवम ‘स’ के छात्र मास्टर सुधांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार ठाकुर, आज शाम रांची के लिये रवाना हुए. रांची से 04 दिसंबर को गरीब रथ से दिल्ली प्रस्थान करेंगे. 05 से 08 दिसंबर तक आइआइटी, दिल्ली में राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
जिसमें वे भाग लेंगे. ज्ञात हो कि 03-04 नवंबर को जिला प्लस टू स्कूल रांची में 18000 परियोजनाओं में से कुल 54 का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ है. जिसमें सुधांशु का परियोजना भी शामिल है. परियोजना कार्बनिक पदार्थों से जल साधन पर आधारित है. इसमें मानव के बाल, पक्षी के पंख, काष्ठ पूर्ण आदि का उपयोग किया गया है.
ग्रीन एक्वा प्रोसेसर फॉर्म नेस्टी टू नेक्टर शीर्षक इस परियोजना की मार्गदर्शिका शिक्षिका अर्चना सिंह भी रांची तक साथ गयी हैं. वहां वे सुधांशु को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की टीम को सौंपकर वापस लौटेंगी. परियोजना के निर्माण में छात्र शुभम मंडल, शगुफ्ता खान, महाश्वेता, रविशंकर, राजीव रंजन, शिवशंकर, ज्योति और प्रदीप तथा शिक्षिका नवमिता राय, कमलेश सिंह, प्रदीप्तो दास ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्राचार्य जीएन खान ने शुभकामनाओं के साथ विदा करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी सुधांशु का प्रारूप दिल्ली में भी अपना सिक्का जमायेगा. मौके पर जेके सिंह, एसके दास, बीएन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें