Advertisement
अब मिलेगी निर्बाध बिजली
खुशखबरी : चालू हो गया 50 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर, लोगों में हर्ष जामताड़ा : जामताड़ा में एक बार फिर 50 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर की राजनीति गरम हो गयी है. पहले इसे लाने की राजनीति, इसके बाद इसके अधिष्ठापन अब इसके उदघाटन पर राजनीति हो रही है. सोमवार को एक ही ट्रांसफॉर्मर का दो-दो जनप्रतिनिधियों […]
खुशखबरी : चालू हो गया 50 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर, लोगों में हर्ष
जामताड़ा : जामताड़ा में एक बार फिर 50 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर की राजनीति गरम हो गयी है. पहले इसे लाने की राजनीति, इसके बाद इसके अधिष्ठापन अब इसके उदघाटन पर राजनीति हो रही है. सोमवार को एक ही ट्रांसफॉर्मर का दो-दो जनप्रतिनिधियों ने उदघाटन कर दिया. इन दोनों जनप्रतिनिधियों में एक स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी हैं आैर दूसरे नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल. दोनों अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नारियल फोड़ दिया.
हालांकि विद्युत विभाग ने इस ट्रांसफाॅर्मर को चालू कर दिया है. ये जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. मंगलवार से विद्युत आपूर्ति भी नियमित हो गयी है. इसे यहां लाने व लगाने में चाहे जो भी राजनीति हो लेकिन इससे यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. विभाग की तत्परता से यह इलाका अब बिजली विहीन नहीं रहेगा. सोमवार को विधायक डॉ अंसारी इसे अपना वादा पूरा करने की संज्ञा दे रहे हैं तो दूसरी ओर नपं अध्यक्ष विरेंद्र मंडल इसे जनता की जीत बता रहे हैं.
किया वादा निभाया : विधायक
50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर के उदघाटन के वक्त जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने जामताड़ा जिला के लोगों से चुनाव में जो वादा किया था वो निभाया. कहा : जामताडा जिला को 15 मेगावाट बिजली अतिरिक्त मिले. इसके लिये विधानसभा में मांग रखेंगे. ट्रांसफॉर्मर के लगने से अब शहर के साथ-साथ गांव के लोगों को 24 घंटा बिजली मिलेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि जिस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है, वहां भी बिजली की व्यवस्था शीघ्र ही किया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, योगेश्वर मिश्रा, विजय दूबे, इरसादुल हक आरसी, आनंद जैन, पप्पू डालमिया, दानिश रहमान, मुकेश दास, निशापती हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.
जनता की मांग को पूरा किया भाजपा ने : विरेंद्र
उधर ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने कहा जिले के लोगों की चिरलंबित मांग थी 50 एमबीए ट्रांसफॉर्मर. जिसे पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया. कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास को जिले की बिजली की समस्या से अवगत करवाया गया था.
इस बात को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुये जिले वासियों के लिये 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर दिया. श्री मंडल ने कहा अब गांव के लोगों को भी शहर कि तरह बिजली मिलेगी. कई वर्षों से जिले के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. इस समस्या से निजात दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया. इस दौरान कई पार्टियों की सरकार बनी लेकिन किसी ने जिला की समस्या का समाधान नहीं किया. श्री मंडल ने कहा कि शीघ्र ही वैसे गांव जहा अभी तब बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाया है. वहां भी बिजली लगाने का काम किया जायेगा.
भाजपा कार्यकर्ता सर्वे कर रहे हैं. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर सरावगी, अनूप पांडे, कालु शेख, मोहन शर्मा , मनोज दे, जयदेव कुमार, अमिन अंसारी, मो अली, कपिलदेव प्रसाद, सुकुमार सर्खेल, प्रकाश दूबे, बबलु मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement