30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने मांगा बकाया मानदेय

कुंडहित : बकाया मानदेय व एरियर की मांग को लेकर डाक बंगला मैदान में झंटुलाल माजी की अध्यक्षता में पारा शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को की गयी. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में पारा शिक्षकों को 5000 रुपये मानदेय मिलता है. लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण समय पर मानदेय भी नहीं मिलता है. […]

कुंडहित : बकाया मानदेय व एरियर की मांग को लेकर डाक बंगला मैदान में झंटुलाल माजी की अध्यक्षता में पारा शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को की गयी. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में पारा शिक्षकों को 5000 रुपये मानदेय मिलता है.

लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण समय पर मानदेय भी नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि छह महीने का एरियर व दो महीने का मानदेय बकाया है. राशन खरीदने के लिए दुकानदार के पास बकाया राशि बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने बीपीओ व बीइओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए झारखंड स्थापना पर रांची में आयोजित बैठक में कुंडहित से चार सदस्यीय टीम हिस्सा लेंगे. मौके पर दामोदर घोष, श्यामल माजी, संजय माजी, मुक्तिपद घोष, उत्पल चक्रवर्ती, अक्षय भद्र, निमाई सिंह, सोमनाथ मंडल, तापस राय, मनोजित चौधरी, केवल भद्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें