विद्यासागर : लोगों के बैंक खाता हैक करने एवं गलत तरीके से सीम कार्ड बेचने के संदिग्ध चार युवकों से पुलिस ने पूछताछ की. उत्तर प्रदेश के क्राइम ब्रांच से अखिलेश कुमार सिंह अपने टीम के साथ जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र पहुंचे व स्थानीय पुलिस की मद्द से अलग–अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिये गये युवकों में क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव निवासी सगे भाई करण मंडल, अजरुन मंडल, कुर्वा गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता, सुमन कुमार करमाटांड़ निवासी है.
सुमन कुमार पर गलत तरीके से एयरटेल कंपनी का सीम कार्ड बेचने के संबंध में पूछताछ की गयी. सुमन का स्थानीय बाजार में मोबाइल दुकान है. वहीं अन्य तीन युवकों से जालसाजी कर बैंक खाता हैक करने के संबंध में पूछताछ कर सभी को छोड़ दिया. टीम यहां पूछताछ के उपरांत देवघर जिला रवाना हुई.
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सौकड़ों लोगों का अवैध रूप से जालसाजी कर बैंक खाता हैक कर रुपये की निकासी की गयी है जिसकी जांच में पुलिस टीम यहां पहुंची थी.