जामताड़ा नगर : जामताड़ा सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. सभी सफाई कर्मियों ने की मांग है कि हम सभी दैनिक मजदूरों को एनजीओ के द्वारा संचालित नहीं किया जाय. राजू हाड़ी ने बताया कि पूर्व में सभी सफाई कर्मी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा संचालित किये जाते थे.
उनकी मजदूरी भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दिया जाता था. लेकिन एनजीओ के हाथ में हम लोगों को दे दिया गया है. ये सही फैसला नहीं है. अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने वहां पहुंच कर सभी कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गौर किया जायेगा. उनके आश्वासन के बाद सभी कर्मी पुन: अपने कार्य पर चले गये.