मिहिजाम : चितरंजन रेल कारखाना के 19 नंबर शॉप में चीफ ओएस के पद पर कार्यरत वृजमोहन (52) का शव उनके स्ट्रीट नंबर चार के क्वार्टर नंबर 713 से पुलिस ने बरामद किया है. वे अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. उनका परिवार इलाहाबाद में रहता है.
आस पास के लोगों का कहना है कि मंगलवार को उन्हें ठीक ठाक देखा गया था. बुधवार सुबह जब उनके घर पर दूधवाला आया तो आवाज देने पर वे बाहर नहीं निकले. इसके बाद जिस ऑटो से वे रोज डियूटी जाते थे वह ऑटो वाला भी आया और काफी आवाज दिया.
जब वृजमोहन बाहर नहीं निकले तो ऑटो वाले ने पड़ोसियों से कहा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वृजमोहन बिस्तर पर पड़े हुए हैं. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत किस कारणों से हुई इसका पता नहीं चल पाया है. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और दो बेटों को छोड़ गये हैं.