जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवों में दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने लगातार दूसरे दिन करीब एक सौ गरीबों के बीच साड़ी, सूट व धोती का वितरण किया. मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दुर्गापूजा में गरीब लोग नये वस्त्र पहने यही मेरा प्रयास है.
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, जिवेश्वर मिश्रा, मजीद अंसारी, तपन दास, मुकेश दास, मुश्ताक अंसारी, सनातन हेंब्रम, परिमल टूडु, पार्वती मुर्मू, सोनामुनी बेसरा, जलोदी मुर्मू, जियाराम हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.