23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक युवक को किया गिरफ्तार

जामताड़ा/पाकुड़ : साइबर क्राइम के एक मामले में पाकुड़ पुलिस ने जामताड़ा के पांडेयडीह गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी दीपक दास के रूप में की है. पाकुड़ एसडीपीओ किशोर कौशल ने गुरुवार को अपने […]

जामताड़ा/पाकुड़ : साइबर क्राइम के एक मामले में पाकुड़ पुलिस ने जामताड़ा के पांडेयडीह गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी दीपक दास के रूप में की है.
पाकुड़ एसडीपीओ किशोर कौशल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 व 27 जुलाई को पाकुड़ जिले के तोड़ाई मध्य विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका के मोबाइल फोन पर चार अलग-अलग नंबर से फोन कर एसबीआइ बैंक का एटीएम लॉक हो जाने व उनके लॉक खोले जाने की बात कह कर एटीएम कार्ड के 16 अंकों का नंबर व पिन नंबर लेकर साइबर क्राइम के तहत कुल 19597 रुपये की निकासी कर ली थी.
इस प्रकरण के दौरान शिक्षिका को फोन पर दीपक दास ने एसबीआइ बैंक के अधिकारी होने की बात बताई थी. 28 जुलाई को शिक्षिका ने नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस अनुसंधान के क्रम में साइबर सेल की मदद से अपराधी पहुंची.
बेबसाइट तैयार कर देता था घटना को अंजाम
एसडीपीओ किशोर कौशल ने बताया कि दीपक अपना खुद का बैवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमओभीआईई.सीओएम (मूवी डॉट कॉम) तैयार कर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देता था. उपरोक्त घटना को अंजाम देने के लिए दीपक विभिन्न सीम का उपयोग किया करता था. गिरफ्तार दीपक के पास से पुलिस ने घटना में उपयोग किये गये मोबाइल फोन व सीम बरामद किया है.
एसडीपीओ श्री किशोर ने बताया कि आश्चर्य है कि शिक्षित वर्ग के लोग भी ऐसे घटना के शिकार हो जा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीशचंद्र सिंह से भी साइबर क्राइम के तहत लगभग 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी.
अपने पिता के मोबाइल फोन से किया था फोन
एसडीपीओ श्री किशोर ने बताया कि दीपक दास के पिता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्टील फैक्टरी में कार्यरत हैं. दीपक दास जिस मोबाइल फोन का उपयोग साइबर क्राइम के तहत शिक्षिका को फोन करने का काम किया था वह सीम उसके पिता रूद्रलाल दास के नाम से था. उन्होंने बताया कि जामताड़ा में रह कर अपने पिता के नाम से निकाले गये सीम का प्रयोग दीपक के द्वारा साइबर क्राइम में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें