मिहिजाम : गरमी के दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या गहराने लगी है. लोगों को पेयजल के लिए अभी से ही मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह से ही चापानलों पर पेयजल के लिए भीड़ लग जा रही है.
अशोक शर्मा, दिलीप पंडित, रामेश दास आदि ने कहा कि शहरी क्षेत्र में करीब 50 से अधिक चापानल खराब पड़े हुए हैं. इसे ठीक कराने के लिए विभाग अबतक काई पहल नहीं कर रहा है. इस कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्षेत्र में कुआं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. गरमी के दस्तक के साथ ही क्षेत्र के कुआं, तालाब का जलस्तर काफी नीचे जाने लगा है. शहर के पालबगान, आमबगान, कुर्मीपाड़ा, लाईपार, पोखरतल्ला, हांसीपहाड़ी आदि क्षेत्र में पेयजल के लिए लोग काफी परेशान है. मिहिजाम शहरी जलापूर्ति का कार्य शुरू किया गया, लेकिन शहरवासी इस योजना के लाभ से वंचित है.