जामताड़ा : जामताड़ा रेलवे स्टेशन से करीब दो दूर सर्खेलडीह मुहल्ला के समीप रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान संतो मल्लिक (35) के रूप में की गयी है.
वह स्थानीय सख्रेलडीह मुहल्ला का निवासी है. पुलिस ने बताया कि वह सुबह मॉर्निग वाक में निकला था. इसी दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर रेल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.