जामताड़ा कोर्ट : पहले अपहरण फिर शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की से महीनों शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने एसडीजेएम न्यायालय में मदन हांसदा सहित तीन व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुटहा गांव की है.
दायर पीसीआर में बताया कि पूर्णिमा का अपहरण मदन हांसदा ने 2 दिसंबर 2014 को गांव से शादी की नीयत से कर लिया गया था. इसके बाद पंचायती में फैसला किया गया कि दोनों की शादी होगी लेकिन मदन ने शादी से इंकार कर दिया. उसके बाद लड़की ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया.