नाला : प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में प्रमुख बबीता मुमरू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक बैठक गुरुवार को हुई. इसमें बीडीओ प्रशांत कुमार लायक, उप प्रमुख विमल कांत घोष, सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मंडल, जीपीएल शेखर वर्मा, जेएसएस अनिल कुमार की उपस्थिति में सभी विभागों की समस्याओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर आम सहमति भी बनी. इसमें नाला थाना परिसर में एक चापाकल लगाने की स्वीकृति देने के साथ अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों के पनाह पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
पंचायत समिति की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण बीटीएम राजीव शंकर कुमार का वेतन रोकने का प्रस्ताव लिया गया. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विद्यालय के एमडीएम, मुख्यमंत्री दाल–भात केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्था सुधार के लिए टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों व शाराबियों के उत्पात पर अंकुश लगाने पर भी चर्चा की गयी. वन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण जिले में रसोई गैस सिलिंडर वितरण की तिथि मुख्यालय में सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रखंड में कुल 17 हजार 92 कार्ड की मांग है.
इनमें नौ हजार राशन कार्ड बन चुके हैं. इधर उप प्रमुख विमल कांत घोष ने सुखाड़ को ध्यान में रखते हुए किसानों को पम्प चलाने के लिये अतिरिक्त किरासन तेल उपलब्ध कराये जाने की मांग की. स्वच्छता विभाग के प्रखंड कोरडिनेटर काजल महतो ने बताया कि कुल ग्राम व स्वच्छता समिति तथा जल सहिया का चयन हो चुका है.
बैठक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार राम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता राम प्रसाद सिंह, जेई एचएन शर्मा, पंसस विपिन बिहारी, सागरिका बाउरी, सीतानाथ हांसदा, साहिना बानो, पर्यवेक्षिका नमीता मरांडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.