जामताड़ा : गांधी मैदान स्थित क्लब में ऑल इंडिया सहिया वर्कर्स फेडरेशन क ी जिलास्तरीय बैठक मंगलवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन की रीना चौधरी ने की. बैठक में राज्य संयोजक सह फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड चिंतामनी मंडल, हरप्रसाद खां, एटक के उपाध्यक्ष कामरेड नमीता रानी गोरांय मुख्य रूप से मौजूद थे.
वहीं मौके पर जिले के छह प्रखंडों के सहिया एवं आशा कर्मियों ने भाग लिया. सहियाओं की समस्याओं की निदान में सरकारी उदासीनता पर आक्रोश व्याप्त किया गया. अपनी समस्याओं के निदान को लेकर 29 मई को समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
श्रीमती चौधरी ने बताया कि आशा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, थर्ड गे्रड वेतन, भत्ता, पेंशन, चिकित्सा, अनुकंपा आदि सुविधाएं लागू करने, अस्पताल आने और जाने के दौरान टीए, डीए आदि की व्यवस्था करने, सामाजिक सुरक्षा के तहत टीएफ, ग्रेच्युटी आदि सुविधा मुहैया कराने, 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन के सुझाव को लागू करने आदि की नौ सूत्री मांग को लेकर आगामी 29 मई को समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में बासमोती मुर्मू, बासुदेव मंडल, सुनिता मंडल, रीना चौधरी, मालती मरांडी, सोनामुनी मरांडी, कल्पना मंडल, गायत्री मंडल, रीना चौधरी आदि दर्जनों सहियाओं ने हिस्सा लिया.