27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. सीपीआई की बैठक में दी गयी श्रद्धांजलि

फोटो : 02 जाम 08 बैठक करते सीपीआई कार्यकर्ता नाला . पीडब्ल्यूडी परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सेनापति मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से नाला, कुंडहित, बिंदापाथर, फतेहपुर अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की कार्रवाई के पूर्व भूकंप में मारे गये लोगों के […]

फोटो : 02 जाम 08 बैठक करते सीपीआई कार्यकर्ता नाला . पीडब्ल्यूडी परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सेनापति मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से नाला, कुंडहित, बिंदापाथर, फतेहपुर अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की कार्रवाई के पूर्व भूकंप में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बासुदेव हांसदा के निधन पर भी शोक सभा किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीपीआई के नेतृत्व में 11 बाम दलो के समर्थन से भूमि अधिग्रहण अधिनियम तथा झारखंड के स्थानीयता नीति के खिलाफ चार अप्रैल को भारत बंद किया जायेगा. जिला सह सचिव कन्हाईमाल पहाडि़या ने कहा कि सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है. पंचायत राज नियम लागू होने के बावजूद प्रतिनिधियों को उनका अधिकार नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट घराने की सरकार है. आम जनता की सुख सुविधाओं को नजर अंदाज कर रही है. कहा कि बालू घाट डाक भी पंचायत से छिन लिया गया है. लाल कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल के नाम पर सरकार गरीबों के भावना से खिलवाड़ कर रही है. जो बामफ्रंट पार्टी कतई बरदाश्त नहीं करेगी. सीपीआई गरीबों की पार्टी है. इस अवसर पर हुबीश्वर सोरेन, हर प्रसाद खां, उज्जवल कुमार मंडल, बिमल कांत घोष, कांति मंडल, भूतनाथ सोरेन, हेमलाल मुर्मू, गणेश प्रसाद सिन्हा, तुषार कांति मंडल, आयेन चंद्र माजी, कालीपद राय, रतन कुमार माजी, गोविंद पाल, मृत्युंजय तिवारी, महादेव हांसदा, गुरुपद मिर्धा, स्वपन मंडल, आनंद मंडल, मिहिर सोरेन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें