जामताड़ा: स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड दिशोम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सिकंदर टुडू ने की. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार डोमिसाइल को लेकर हम लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. यहां के आदिवासी और मूलवासी को उजारने का काम रघुवर सरकार कर रही है.
यदि पूरे देश में डोमिसाइल नीति एक है तो फिर झारखंड में डोमिसाइल परिभाषित के नाम पर बैठक क्यो किया जा रहा है.
श्री टुडू ने कहां की हाइकोर्ट ने भी अपने फैसले में झारखंड सरकार को डोमिसाइल को पूर्ण परिभाषित करने का निर्देश देने के बजाये इसे पूर्ण रूप से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में विकास के नाम पर पहले भी झारखंड क्षेत्र के लगभग 30 लाख एक जमीन हड़प कर 30 लाख आदिवासियों को विस्थापित किया जा चुका है. अब हम लोग किसी की राजनीति में नहीं पड़ने वाले हैं. मौके पर राजेश बेसरा, शिवशंकर सोरेन, गोपाल सोरेन, बालदेव मुर्मू, कैरामुनी मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.