करमाटांड . साइबर क्राइम के मामले में सुखियों में रहने वाले गांव करमाटांड़ में रविवार को एक बार फिर यूपी पुलिस छापेमारी करने पहुंची और दो आरोपित को पकड़ा है. स्थानीय थाना प्रभारी प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि युपी पुलिस इन्हें ढूंढने को पहुंची थी और रविवार को ये दोनों आरोपित पकड़े गये.
मुरादाबादा के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह टीम में शामिल थे. सियाटांड एवं गुनीडीह गांव में छामापारी कर गुनीडीह गांव से सुधिर मंडल, एवं सियटांड के नेपाल मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस को मोबाइल, सीम कार्ड सहित कई अन्य सामान पुलिस को मिला है.