कुंडहित :सिंचाई डाक बंगला में सीपीआइ की जिला कमेटी की बैठक दक्षिणोश्वर घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान जन संगठन सम्मेलन व वार्षिक शखा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया.
जिला सचिव गया प्रसाद पाल ने कहा कि इस वर्ष समय पर बारिश नहीं होने के कारण खेती नहीं हो पाई. सरकार अब भी सुखाड़ न सुखाड़ की घोषणा की और ना ही किसानों , खेत मजदूरों के लिये रोजगार की व्यवस्था की है.
मजदूर कार्य के अभाव में प्लायन कर रहे है. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है. दिन भर बिजली गुल रहती है. विभाग के अधिकारी सोये हुए है.
जनता की समस्याओं से कोई देना देना नहीं है. जनता परेशन है और अधिकारी चैन की नींद सो रहे है. मनरेगा में लूट लगातार जारी है. किसानों को कृषि ऋण नहीं मिल रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी प्रखंड स्तर पर धरना रैली कर आंदोलन को तेज करेंगी. बैठक में कन्हाई मल पहाड़िया, गौतम खां, कालीपद राय, परेश मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.