जामताड़ा . नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 गायछांद में पांच हजार सीट वाले आधुनिक नगर भवन का शिलान्यास नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि यह नगर भवन आधुनिक सुविधा से लैस रहेगा एवं पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था होगी. एक साथ पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष मालती देवी, वार्ड पार्षद चंदीदास भंडारी, मधुसूदन चंद्रा, आलोक किस्कू, सीमा ब्लेक, पुष्पा देवी, पवित्र माहता, चंडीचरण दे, सुनील बाउरी, शिखरानी मंडल उपस्थित थे.