21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूची सुधार के लिए चलेगा अभियान

नाला विधानसभा में खोला जायेगा दो लिंक सेंटरजहां मतदाता स्वयं कर सकेंगे आधार सीडिंग फोटो : 25 जाम 15नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में संचालित नेशनल इलेक्ट्रॉल्स प्यूरिफाइंग एड ऑथेनटिकेशन प्रोग्राम कार्यक्रम का बुधवार को चुनाव सचिव सुधीर त्रिपाठी व राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जजोरिया ने उपायुक्त शशि रंजन […]

नाला विधानसभा में खोला जायेगा दो लिंक सेंटरजहां मतदाता स्वयं कर सकेंगे आधार सीडिंग फोटो : 25 जाम 15नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में संचालित नेशनल इलेक्ट्रॉल्स प्यूरिफाइंग एड ऑथेनटिकेशन प्रोग्राम कार्यक्रम का बुधवार को चुनाव सचिव सुधीर त्रिपाठी व राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जजोरिया ने उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के साथ वीडियो संवाद द्वारा समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया की जिला अंतर्गत दो विधानसभा में वोटर कार्ड सुधार, आधार नंबर व इ मेल आईडी दर्ज करवाने के लिये दो लिंक सेंटर नाला विधानसभा में खोला जायेगा. जिसमें मतदाता स्वयं ही आधार की सीडिंग कर सकेंगे. बताया कि मतदाता स्वयं भी नेशनल वोर्ट्स सर्विस पोर्टल के लिंक एनवीएसपी पर जाकर सीड विथ आधार कार्ड में अपना नंबर एवं मोबाइल संख्या की सीडिंग कर सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया की मतदाता सूची को शत प्रतिशत शुद्ध करने के लिये कुल पांच चरण में अभियान चलाया जायेगा. प्रथम चरण 12 अप्रैल, दूसरा चरण 10 मई, तीसरा चारण 14 जुन, चौथा चरण 12 जुलाई एवं पांचवां चरण 09 अगस्त को चलाया जायेगा. जो 15 अगस्त को संपन्न होगा. वहीं उन्होंने जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा में कुल 4 लाख 50 हजार 581 मतदाता हैं. वहीं इनईआरपीएपी कार्यक्रम तहत 02 लाख 72 हजार 215 मतदाताओं ने अपना आधार जामा किया है. 945 ने अपने ई मेल नंबर जामा किया है. 89 हजार 205 ने अपना मोबाइल नंबर जमा किया है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें