जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सह नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के आवासीय कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. मौके पर श्री वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए हर वर्ग, हर श्रेणी के लोगों तक जाय. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले में करीब 2 लाख नए सदस्य बनाने की योजना है.
मौके पर सोमनाथ सिंह, प्रकाश दुबे, शरत माजी, गौर वाउरी, नितीन किशोर साव, फिरोज शेख, मुकेश दुबे, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.