जनवादी महिला के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
जामताड़ा : जनवादी महिला समिति जिला कमेटी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री झारखंड को भेजा गया. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलका मांझी और सचिव कामनी रंजन ने किया.
अध्यक्ष अलका मांझी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार रोज नये–नये रूप में हमारे समाज के समाने आ रही है. बच्चियों के साथ दुष्कर्म, डायन, दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या हो रही है. सचिव कामिनी रंजन ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर लोकतंत्र हमला कर रहे हैं.
इस अवसर पर सीपीआई (एम) के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिन्हा ने अपने विचार प्रकट की. मौके पर आशा मल्लिक, कन्याणी देवी, जानकी देवी, श्रीमती देवी, प्रतिमा देवी, मीनू देवी आदि उपस्थित थे.