जामताड़ा: जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ के प्रांगण में 12वीं की छात्र-छात्राओं की विदाई में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन ही जीवन में सफलता को मुकाम तक पहुंचाता है. शिक्षा जीवन का अमूल्य दौलत है. शिक्षा कानून का अधिकार बन गया है.
इसलिये विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ समाज के सभी लोग शिक्षित हो इस पर ध्यान रखना चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य एके प्रसाद ने कहा कि जो विद्यार्थी इस विद्यालय से 12वीं तक की शिक्षा, अनुशासन और अपने ईमानदार चरित्र खेलकूद सहित सभी फै क ल्टी में अच्छे स्थान पाया है. उसी तरह आगे के जीवन में बरकार रखेंगे. कौमुदनी प्रसाद ने कहा कि बच्चों को ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते रहना चाहिए.
जीवन में सफलता आप के साथ होगी. वहीं कार्यक्रम में 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव का रखा. इस अवसर पर डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, कराली चरण सर्खेल, फतेहपुर के प्रमुख अरविंद मुर्मू, अभिभावक सुब्रत चौधरी, शिक्षिका गुलाब कुजुर, जयनारायण पंडित आदि थे.