Advertisement
दो पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक
जामताड़ा : शहर के उदलबनी में ग्रामीणों ने दो पुलिस कर्मी को घंटों बंधक बना कर रखा. कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों पुलिस कर्मी ट्रकों से अवैध रूप से कोयला उतारने वालों से रुपया वसूलने आये थे, वहीं कुछ लोगों का आरोप था के दोनों पुलिस कर्मी तालाब में नहा रही महिलाओं को […]
जामताड़ा : शहर के उदलबनी में ग्रामीणों ने दो पुलिस कर्मी को घंटों बंधक बना कर रखा. कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों पुलिस कर्मी ट्रकों से अवैध रूप से कोयला उतारने वालों से रुपया वसूलने आये थे, वहीं कुछ लोगों का आरोप था के दोनों पुलिस कर्मी तालाब में नहा रही महिलाओं को ताक झांक रहे थे.
हालांकि एसपी ने महिलाओं को ताक झांक करने के आरोप में दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें से एक जवान जामताड़ा थाना में कार्यरत गौतम झा है वहीं दूसरा हवलदार नंदलाल चौधरी है.
एसपी ने कोयला उतारने वाले लोगों से रुपये वसूलने की बात से इनकार किया है. लेकिन शुक्रवार को उदलबनी के रेलवे साइडिंग जाने वाले रास्ते में हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. दोनों पुलिस कर्मियों को बंधक बनाये जाने की सूचना पर एएसआइ भोलानाथ सिंह, पी मांझी व ग्लेडियस बारला ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया बुझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने दोनों बंधकों को छोड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement