मिहिजाम . रेलपार इलाके में बीते दिनों हुई जमीन विवाद को लेकर मारपीट व तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. केलाही रोड निवासी इजाज अहमद उर्फ अलाउद्दीन पिता स्व पंशी अहमद और अफजल अहमद उर्फ मंटू पिता इजाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक इन लोगों पर कांड संख्या 58/15 दिनांक 2/2/15 को भादवि की धारा 341, 323, 504, 354, 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ शकिना खातून ने शिकायत दर्ज करायी थी.