जामताड़ा नगर . जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोखुलाडीह निवासी शिबू मुर्मू की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पत्नी सरोधी मरांडी ने बताया की पिछले सोमवार को घर से निकला था. उसने अपनी पत्नी को कहां की हजारीबाग जाना है इसके लिये पैसा का जुगाड़ में जा रहे है. उसके बाद से वो लापता हो गया.
मृतक की पत्नी ने बताया की उसका पति का लाश पति के बड़े भाई बुद्धराई मुर्मू के बगान से मिला. लाश मिलने के बाद उन लोगों ने इसकी सूचना जामताड़ा थाना को दे दी.
लाश देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या पिछले सोमवार की है. मृतक के सर पर जख्म का निशान पाया गया है. लाश काफी सड़ चुका था. मृतक परिवार में उसकी पत्नी, दो लड़का और तीन लड़की है. जामताड़ा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दायर कर लिया है.