– कार्यक्रम संचालन की बांटी जिम्मेदारी- प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम- राज्य के विभिन्न इलाके से पहुंचेंगे व्यापारी जामताड़ा . नवकिरण द्वारा लघु व हस्तकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिये व्यापार विस्तार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला नगर भवन मैदान में 21 से 30 जनवरी तक किया जा रहा है. इस मेले में विभिन्न उत्पादों के स्टॉल की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें लखनऊ, कश्मीर, दिल्ली, कोलकाता आदि शहरों के व्यापारी हिस्सा लेंगे. मेले के दौरान सांस्कृ तिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सर्खेलडीह में एक बैठक की गयी. जिसक ी अध्यक्षता नवकिरण के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि मेले को लेकर प्रचार-प्रसार करने की तैयारी की जा रही है. मेले में कार्यक्रम संचालन हेतु संयोजक राजा नित्यगोपाल सिंह, अतिथि स्वागत निमाई सेन एवं सूर्यदेव महतो, मंच व्यवस्था विक्की राव, मृणाल दास, जावेद अंसारी, राकेश गुप्ता, प्रचार-प्रसार प्रमुख पिंटू यादव एवं अगित झा, मीडिया प्रभारी सुमित शरण एवं बिंदु साहा, पंडाल व्यवस्था चंडी चरण दे, चंचल सर्खेल, किसमत राम, कार्यक्रम परिकल्पना प्रदीप भैया एवं निकेश लाल को सौंपा गया है. ………………………फोटो: 09 जाम 06 बैठक करते समिति के सदस्य
BREAKING NEWS
ओके… व्यापार विस्तार मेले को लेकर बैठक आयोजित
– कार्यक्रम संचालन की बांटी जिम्मेदारी- प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम- राज्य के विभिन्न इलाके से पहुंचेंगे व्यापारी जामताड़ा . नवकिरण द्वारा लघु व हस्तकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिये व्यापार विस्तार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला नगर भवन मैदान में 21 से 30 जनवरी तक किया जा रहा है. इस मेले में विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement