Advertisement
मांगें नहीं मानी तो घेरेंगे विस
जामताड़ा : ऑल इंडिया एमडीएम वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में मध्याह्न् भोजन संघ का एक दिवसीय सम्मेलन जामताड़ा बोर्ड स्कूल में आयोजित हुआ. इसमें जिले के नारायणपुर, नाला, कुंडहित, जामताड़ा, करमाटांड़ समेत सभी प्रखंडों के रसोइया तथा संयोजिकाओं ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता संघ के तलसी मंडल ने की. इस दौरान 10 सूत्री मांगों को […]
जामताड़ा : ऑल इंडिया एमडीएम वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में मध्याह्न् भोजन संघ का एक दिवसीय सम्मेलन जामताड़ा बोर्ड स्कूल में आयोजित हुआ. इसमें जिले के नारायणपुर, नाला, कुंडहित, जामताड़ा, करमाटांड़ समेत सभी प्रखंडों के रसोइया तथा संयोजिकाओं ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता संघ के तलसी मंडल ने की.
इस दौरान 10 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया गया. संघ के जिला प्रभारी हर प्रसाद खां ने कहा कि देश में मध्याह्न् भोजन बनाने वाले रसोइया, सहयोगी, संयोजिका व अध्यक्ष समेत करीब 40 लाख कर्मी हैं. इन कर्मियों को सरकार द्वारा न तो मानदेय दे रही है और न ही किसी प्रकार की सुविधा ही दे रही है. जिसके कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गयी है. कर्मियों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन इनकी मांग पर विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया.
कहा कि यदि सरकार समय रहते नहीं मानी तो कर्मी एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे. देश के 12 लाख विद्यालयों में कार्यरत इन कर्मियों को न तो पेंशन की सुविधा है और न ही कार्य की गारंटी. जिससे कर्मियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. यदि मार्च 2015 से पहले तक इन कर्मियों की मांगों पर सरकार ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो सभी कर्मी उग्र होकर आंदोलन को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement