फोटो: 21 जाम 08 जर्जर सड़क. फतेहपुर . प्रखंड के आसनबेडि़या पंचायत अंतर्गत दोमहानी गांव आज भी विकास के इंतजार में है. गांव में प्रवेश करते ही जर्जर सड़क से दो-चार होना पड़ता है. वहीं स्कूल टोला से जोजो टोला जाने वाली सड़क पर बना पुलिया दोनों ओर से टूटा है. बनटोला के सड़क पर गड्ढे व पत्थर निकल आये हैं. आसनबेडि़या जाने की सड़क भी जर्जर है. आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति भी ठीक नहीं है. गांव में नाली की समस्या व्याप्त है. ग्रामीण पेंशन एवं राशन कार्ड की आस में है. बीपीएल सूची में भी नाम नहीं है. जिससे गरीबों को बीपीएल कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीण प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से काफी नाराज है. क्या कहते हैं ग्रामीण : धनराज किस्कू ने बताया कि जोजो टोला जाने के लिए आधा किमी तक सड़क नहीं है. लोग खेत की पगडंडी के सहारे टोला पहुंचते हैं. सुकल हांसदा ने बताया कि नेता चुनाव के समय बडे़-बडे़ वादे करते हैं. चुनाव जीतने के बाद गांव की समस्या तो दूर गांव को ही भूल जाते हैं.मनोरंजन मरांडी ने बताया कि गांव में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या का अंबार है. इसके समाधान के लिये कोई आगे नहीं आते हैं. विजय हांसदा ने बताया कि पंचायत चुनाव होने के बाद आस जगी थी कि अब गांव का विकास होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
ओके… समस्याओं के बीच दोमहानी गांव
फोटो: 21 जाम 08 जर्जर सड़क. फतेहपुर . प्रखंड के आसनबेडि़या पंचायत अंतर्गत दोमहानी गांव आज भी विकास के इंतजार में है. गांव में प्रवेश करते ही जर्जर सड़क से दो-चार होना पड़ता है. वहीं स्कूल टोला से जोजो टोला जाने वाली सड़क पर बना पुलिया दोनों ओर से टूटा है. बनटोला के सड़क पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement