जामताड़ा कोर्ट : सीजीएम सिद्धार्थ मंडल के न्यायालय में एक युवती ने आवेदन दिया है. उसने अपने पड़ोसी लालजी हेंब्रम पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. पीडि़ता नाला थाना क्षेत्र के मोरबासा गांव की निवासी है. पीडि़ता द्वारा न्यायालय में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जब वह रात में सोयी हुई थी.
उसी समय उसका पड़ोसी घर में प्रवेश कर गया और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. हल्ला करने पर आरोपी भाग गया. घटना को लेकर गांव में पंचायती हुई लेकिन उसे नहीं माना गया. हार कर युवती को न्यायालय की शरण में आना पड़ा.