जामताड़ा : भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की बैठक तीन जुलाई को गांधी मैदान, जामताड़ा क्लब में होगी. यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रहमतुल्लाह रहमत ने दी. उन्होंने कहा कि बैठक में 14 से 18 जुलाई तक राजभवन में पार्टी की तरफ से होने वाले घेराव पर चर्चा होगी.
जिसमें मधुपूर के पूर्व विधायक राज पालिवार एवं धनबाद के वरिष्ठ पार्टी नेता सतेंद्र सिंह शामिल होंगे. मीडिया प्रभारी श्री रहमत ने बताया कि छह जुलाई को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को उठाया जायेगा.