मिहिजाम : चिरेका रेल नगरी के गणपति ऐवेन्यु स्थित चिरेका के सीनियर क्वालिटी प्रबंधक एशोयोरेंस एएन मित्र के आवास से हजारों के संपत्ति की चोरी हो गयी है. श्री मित्र अपने आवास (क्वार्टर नंबर 12ए) में नहीं थे.
वे अपने परिवार के साथ कोलकाता गये हुए थे. सुबह नौकरानी सुनीता देवी ने देखा कि घर का ताला खुला हुआ है. वह सोची कि सभी वापस आ गये होंगे. लेकिन आवाज देने पर कोई नहीं निकला तो वह अंदर गयी और देखी घर का सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. चोरी में क्या क्या गया है इसका पता अभी नहीं लग सका है. श्री मित्र के आने के बाद ही इसका खुलासा होगा. दो माह के अंतराल में इस क्वार्टर में यह दूसरी चोरी है.