नारायणपुर : थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में तालाब में स्नान करती लड़कियों का अश्लील एमएमएस बनाने की गुत्थी नारायणपुर पुलिस ने सुलझा ली है. परंतु अब तक इसके तह तक नहीं पहुंच पायी है. अश्लील एमएमएस बनाने के विरोध को लेकर दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया था. पुलिस इंस्पेक्टर तथा डीएसपी को कैंप करना पड़ा था. पुलिस ने इस कांड के नौ आरोपी में से सात आरोपी को जेल भेज दिया है
शीघ्र दो आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे. ऐसा पुलिस का दावा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक पुत्र ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पुलिस को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था. पुलिस के दवाब के बाद सात आरोपियों ने जामताड़ा कोर्ट में सरेंडर कर दिया.