Advertisement
खेत में बिचड़ा खराब होने के कगार पर पहुंचा
जामताड़ा : जिले के किसान इन दिनों बारिश के कमी की मार झेल रहे है. जिले में धान रोपनी अभी तक किसान शुरू तक नहीं कर पाये है. वहीं दूसरी ओर किसानों को इन दिनों धान के बिचड़ा बचाने में परेशानी हो रही है.आषाढ़ माह में आधे से अधिक समय गुजर गये है. जिले में […]
जामताड़ा : जिले के किसान इन दिनों बारिश के कमी की मार झेल रहे है. जिले में धान रोपनी अभी तक किसान शुरू तक नहीं कर पाये है. वहीं दूसरी ओर किसानों को इन दिनों धान के बिचड़ा बचाने में परेशानी हो रही है.आषाढ़ माह में आधे से अधिक समय गुजर गये है. जिले में जुलाई माह के औसत बारिश 325.6 मिमी के स्थान पर अब तक मात्र 42.2 मिमी ही बारिश हुई है. बारिश की कमी के कारण बिचड़ा पीला होने लगा है.
वहीं कुछ किसान बिचड़ा को पीला होने से बचाने के लिए डीजल पंप से सिंचाई किसी तरह तो कर ले रहे है. वहीं दूसरी ओर गरीब तथा संसाधन विहीन किसान आसमान की ओर निहारने पर विवश है. जिले में 52 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपनी का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा है. वहीं जिले के अधिकांश प्रखंडों में सिंचाई की सुविधा नहीं है. जहां किसान खेती के लिए बारिश के पानी पर निर्भर है. वैसे में जब सिंचाई के अभाव में बिचड़ा ही नहीं बच पायेगा तो विभाग का यह लक्ष्य कहां से पूरा होगा.
सिंचाई के अभाव में बिचड़ा नहीं हो पाया है तैयार
फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में विगत दो सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं होने से बिचड़ा खराब होने के कगार पर आ पहुंचा है, इस संबंध में किसान श्यामल मरांडी, परमेश्वर यादव, बाबूधन सोरेन, मंगल महतो, संतोष मंडल ने बताया कि बारिश के अभाव में बिचड़ा भी सही तरीके से तैयार नहीं हुआ है. जो बिचड़ा तैयार होने के कगार पर है वह बारिश नहीं होने के कारण मरने लगा है. कहा कि यदि और एक सप्ताह तक बारिश नहीं होती है तो पूरी तरह से बिचड़ा खराब हो जायेगा. पिछले साल इस समय तक रोपनी तक हो गयी थी,लेकिन इस साल सिंचाई के अभाव में अभी बिछड़ा ही तैयार नहीं हुआ है.
बारिश नहीं होने से किसान मायूस
कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने से 15 पंचायत के किसान मायूस है. 15 जून से 15 जुलाई तक हर साल 50 प्रतिशत रोपनी हो जाती है, लेकिन अभी तक प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में एक प्रतिशत रोपनी नहीं हो पाया है.प्रखंड क्षेत्र में अजय बराज योजना के तहत नहर का निर्माण 42 वर्षों से हो रहा है,जिस वजह से नहर में पानी भी नहीं आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement