एसडीओ समेत टीम पहुंची
Advertisement
बंध्याकरण में महिला की मौत की हुई जांच
एसडीओ समेत टीम पहुंची नाला : एसडीओ नवीन कुमार ने एक दिसंबर को नाला अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन से हुई एक महिला की मौत के मामले की जांच में पहुंचे. बता दें कि एक दिसंबर को 24 वर्षीय महिला सीमा रुईदास की मौत बंध्याकरण के बाद हो गयी थी. परिजनों की लिखित शिकायत पर चिकित्सक […]
नाला : एसडीओ नवीन कुमार ने एक दिसंबर को नाला अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन से हुई एक महिला की मौत के मामले की जांच में पहुंचे. बता दें कि एक दिसंबर को 24 वर्षीय महिला सीमा रुईदास की मौत बंध्याकरण के बाद हो गयी थी. परिजनों की लिखित शिकायत पर चिकित्सक व अन्य सहकर्मी पर मामला भी दर्ज किया गया था. एसडीओ ने गठित टीम के साथ नाला अस्पताल में विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. इस क्रम में डॉक्टर की उपस्थिति पंजी, प्रतिनियुक्त कर्मी के अलावे मौत के मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की गयी.
एसडीओ नवीन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत सांस रुकने के कारण हुई है. इस दौरान सिविल सर्जन बीके साहा, सीओ झुन्नू कुमार मिश्र, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, चिकित्सा प्रभारी डॉ नदियानंद मंडल, डीपीसी पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement