जामताड़ा : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनसंवाद की समीक्षा बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 24 मामले की समीक्षा की गयी. जिसमें कुल पांच मामलों का निष्पादन किया गया. निष्पादन मामले में नारायणपुर प्रखंड के पबिया पंचायत के पबिया गांव निवासी कपुरा बाला देवी को वृद्धा पेंशन स्वीकृति 26 सितंबर 2015 को प्रखंड कार्यालय से दे दी गयी थी. जिसका लेखा संख्या 1229/15-16 है. परंतु अभी तक इन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था.
नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा के कन्दुटांड़ गांव निवासी यूपीएस के पारा शिक्षिका शोभा बेसरा को फरवरी 2007 से फरवरी 2015 तक का मानदेय अब तक नहीं मिल पाया है. इसके लिए शिक्षिका ने दैनिक उपस्थिति विवरणी आदेशपाल ईश्वरचन्द्र गोराई को 9 जनवरी 2007 को ही जमा कर दिया था. इनके इस आवेदन पर न्यायालय में भी केस चल रहा है. जिसमें न्यायालय द्वारा भी मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके अलावे अन्य मामलाें का भी निष्पादन किया गया. मौके पर एसी विधानचन्द्र चौधरी, डीआरडीए निर्देशक रामवृक्ष महतो, एसडीओ नवीन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.