जामताड़ा : नवकिरण संस्था की ओर से जेबीसी खेल मैदान में मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 23 कन्याओं ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वरमाला, अग्नि की सात फेरे लेकर सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई, तो दूसरी ओर तीन मुस्लिम कन्याओं का मौलवी ने निकाह कराया.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को संस्था के महासचिव तरुण गुप्ता ने सम्मानित किया. इस मौके पर धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं. वैसे समय में नवकिरण संस्था का सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक प्रशंसनीय प्रयास है. कहा आज मंडप में 23 कन्याओं को सात फेरे दिये जा रहे हैं, तो तीन मुस्लिम कन्याओं का निकाह से यह साबित हो जाता है कि हम वैसे हिंदुस्तान में रह रहे हैं जहां सभी सभ्यता और संस्कृति मिल जुलकर रहना सिखाती है. सांसद ने कहा कि मेरा आशीर्वाद और स्नेह है इन कन्याओं के साथ है कि सभी सात फेरे और निकाह के बाद जब घर जाएं तो मिल जुलकर रहकर अपने परिवार की सेवा करें.
एक शिक्षित पढ़ा-लिखा परिवार बनाने का प्रयास करें. माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीसंत प्रजापति ने भी सभी कन्याओं को आशीर्वाद दिया और दोनों मुख्य अतिथियों ने सभी वर-वधू को पांच- पांच हजार रुपये नकद और घर की सारी उपयोगी समान देकर विदाई किया. इस शुभ घड़ी पर इलाहाबाद से आये उद्योगपति श्री रामजी अग्रहरी, शंकरलाल अग्रहरी, अशोक अग्रहरि, चंद्रलोक अग्रहरी, कोलकाता के शिवकुमार अग्रहरी, सुरेश अग्रहरी, मनजीत सिंह, निगम कृष्ण सिंह, डॉ सिद्धार्थ राय, संजय रॉय ने भी कन्यादान करके विदाई दिया. कार्यक्रम में चंडीचरण दे, भूपेश गुप्ता, प्रदीप भैया, निकेश लाल, प्रदीप केडिया, आशा गुप्ता, जावेद अंसारी के अलावा अन्य लोगों ने भाग लिया.