जामताड़ा : उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व सीओ के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि दुमका, मसलिया और समाहरणालय से पट्टाजोरीया तक की सड़क निर्माण कार्य में जो भी बाधा आ रही है उसका निराकरण जल्द से जल्द करें. जो भी त्रुटी है उसको अविलंब दूर करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त श्री आनंद ने कहा कि हाइवे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो संबंधित विभाग, सीओ, पथ निर्माण, जिला भू-अर्जन, डीएफओ मिल कर समस्या का निदान करें. सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गती से चल रही है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को हाईवे निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रामवृक्ष महतो ने कहा कि नाला-धुतला मार्ग का प्रारंभिक अधिसूचना का कार्य पूर्ण हो चुका है. मौके पर उपविकास आयुक्त रमाशंकर प्रसाद, डीएफओ राज कुमार साह, सीओ प्रीतिलता किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.