21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : शिक्षण संस्थान से सौ गज की दूरी पर तंबाकू बेचने पर करें कार्रवाई

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी आदित्य कुमार आनंद ने तंबाकू प्रतिषेध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पोषण मिशन को लेकर बैठक की. इस दौरान डीसी ने प्रशिक्षण संस्थान व विद्यालय के आसपास तंबाकू के सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ इसके लिए उन्होंने सीएस को जांच टीम बनाने का […]

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी आदित्य कुमार आनंद ने तंबाकू प्रतिषेध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पोषण मिशन को लेकर बैठक की. इस दौरान डीसी ने प्रशिक्षण संस्थान व विद्यालय के आसपास तंबाकू के सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ इसके लिए उन्होंने सीएस को जांच टीम बनाने का निर्देश दिया़ कहा की शिक्षण संस्थान के सौ गज की दूरी पर तंबाकू बिक्री किये जाने पर दंडित किये जायेंगे. वहीं शिक्षण संस्थान के प्रभारी को मुख्य गेट के बाहर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया़ कहा बोर्ड में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान लिखा जायेगा़.
सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वाले को पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाये. वहीं दूसरी बैठक पोषण मिशन की बैठक हुई. इसमें डीसी ने कुंडहित प्रखंड में कुपोषण उपचार केंद्र खोलने का निर्देश दिया़ सभी महिला पर्यवेक्षिका को हर हाल में कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर भर्ती करने को कहा़ भर्ती कुपोषित बच्चों को नियमानुसार पौष्टिक आहार देने को कहा़ कहा कि कई कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चे भर्ती तो होते हैं, लेकिन दो चार दिन के बाद ही छुट्टी लेकर चले जाते हैं. ऐसे स्थिति में कुपोषितों के माता को मिलने वाले आर्थिक भत्ता भी नहीं मिल पाती है़ महिला पर्यवेक्षिका को लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया़ इसके अलावा तीसरी बैठक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेक हुई. इसमें डीसी ने भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया़ भ्रूण हत्या से संबंधित जिले में चल रहे निजी क्लिनिकों व जांच केंद्र को जांच में लगातार छापेमारी करने को कहा़ भ्रूण हत्या से संबंधित किसी प्रकार का मामला पाया जाता है, वैसे केंद्रों को चिह्नित कर लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया़ बेटी के जन्म के बाद सरकार द्वारा दिये जानेवाले सभी लाभों को समय पर देने का निर्देश सिविल सर्जन व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें