इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित
जामताड़ा : इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया. स्थानीय साइबर कै फे दुकानों में छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा परिणाम जानने के लिए लगी रही. आज इंटर साईंस व कॉमर्स परीक्षा परिणाम के घोषणा के साथ ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखा.
जिले के नाला प्रखंड के नाला इंटरमीडिएट कॉलेज से सरईस टॉपर रही शहनाज खातून जिसने 409 अंक प्राप्त कर सरईस में जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. जबकि जामताड़ा प्रखंड के जेबीसी जमा दो उच्च विद्यालय के गुलशन कुमार राय ने सरईस में 403 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त की.