स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Advertisement
निश्चय पोर्टल से होगी टीबी मरीजों की निगरानी
स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग स्कूल स्तर पर आयोजित हाेगी क्विज व पेंटिंग प्रतियागिताएं जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस सप्ताह मनायेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. यक्ष्मा दिवस सप्ताह में जिले भर के प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक […]
स्कूल स्तर पर आयोजित हाेगी क्विज व पेंटिंग प्रतियागिताएं
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस सप्ताह मनायेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. यक्ष्मा दिवस सप्ताह में जिले भर के प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा़ ताकि टीबी मरीज जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें. विश्व यक्ष्मा दिवस सप्ताह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सभी प्रखंडों में निकाली जायेगी़ वहीं विद्यालय स्तर पर क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता होगी़ साथ ही डॉट्स प्रोवाइडर को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ यक्ष्मा विभाग द्वारा जिला में पिछले अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक चार हजार 817 लोगों की बलगम जांच की गयी है. इसमें 590 लोगों में टीबी के लक्षण पाये गये थे. ऐसे चिह्नित 590 मरीजों को विभाग द्वारा मुफ्त में दवा दी जायेगी.
टीबी पर प्रभावी नियंत्रण व उन्मूलन के लिए सरकार ने निश्चय पोर्टल योजना लागू की है. इसका उदेश्य है कि भारत से टीबी रोग मुक्त करना है. नयी योजना में बनी रणनीति के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार ऑनलाइन निगरानी करेगी़ पोर्टल के माध्यम से टीबी मरीजों व उनके इलाज से संबंधित सूचना व इलाज में सुधार की जानकारी प्राप्त हो सके. इसमें सुझाव व शिकायत को लेकर भी सुविधा दी जायेगी़ वहीं दूसरी ओर जामताड़ा जिला के सभी गरीब टीबी मरीजों को कल्याण विभाग द्वारा अनुदान राशि देगी़ इसके लिए स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजों की सूची संलग्न कर रही है. जो सिविल सर्जन डॉ बीके साहा द्वारा अनुदान राशि देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर कल्याण विभाग को भेजेगी, ताकि टीबी मरीजों को कल्याण विभाग द्वारा पौष्टिक आहार के लिए अनुदान मिल सके.
590 मरीजों मे मिले थे लक्षण
माह चिह्नित मरीज
अप्रैल 46
मई 55
जून 58
जुलाई 62
अगस्त 70
सितंबर 55
अक्तूबर 56
नवंबर 64
दिसंबर 46
जनवरी 38
फरवरी 40
कुल 590
क्या कहते हैं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
जिले भर में विश्व यक्ष्मा सप्ताह दिवस मनाने की तैयारी पूरी की जा रही है. इस सप्ताह में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का भी किया जायेगा. वहीं जल्द ही सरकार अब निश्चय पोर्टल से टीबी मरीजों की निगरानी करेगी़ इसकी तैयारी की जा रही है.
डॉ डीके अखोरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement