Advertisement
हाथियों का झुंड ने चार घर को किया ध्वस्त
नारायणपुर : जंगली हाथियों की झुंड ने नारायणपुर में जम कर उत्पात मचाया. किसानों के गेहूं की फसल को नष्ट करने के बाद चार घर को ध्वस्त कर दिया है. नारायणपुर के बरीयरपुर गांव के वनभीतर टोला व चेरकीपहाड़ी में गांव में जम कर उत्पात मचाया है. जंगली हाथियों की झुंड ने बरीयरपुर गांव के […]
नारायणपुर : जंगली हाथियों की झुंड ने नारायणपुर में जम कर उत्पात मचाया. किसानों के गेहूं की फसल को नष्ट करने के बाद चार घर को ध्वस्त कर दिया है. नारायणपुर के बरीयरपुर गांव के वनभीतर टोला व चेरकीपहाड़ी में गांव में जम कर उत्पात मचाया है. जंगली हाथियों की झुंड ने बरीयरपुर गांव के वनभीतर टोला में प्रवेश कर दिलचांद मंडल के पुआल घर को पूरी तरह से तोड़ कर घर में रखे 19 बोरा धान व दो बोरा चावल को नष्ट कर दिया है.
वहीं वनभीतर टोलावासी नकुल मंडल व शिवलाल राय के गेहूं व प्याज का फसल को भी नष्ट कर डाला है. मेघु पंडित व टिकेत मुर्मू के घर व चेरकीपहाड़ी में सुरेंद्र मुर्मू के घरों को तोड़ डाला है. बता दें कि बीती रात ही वन विभाग के कर्मचारी व हाथी भगाओ दस्ता के लोगों ने जंगली हाथियों के झुंड को धनबाद के टुंडी तक भगाया था.
नारायणपुर रेंजर जितेंद्र हाजरा के नेतृत्व में रात को मशाल जला कर पिपलाटांड़ के पलास जंगल से निकाल कर योजनाबद्ध तरीके से धीरे-धीरे खदेड़ते हुए नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर, बंसपहाड़ी, बरीयरपुर, चेरकीपहाड़ी होते लोहारंगी गांव स्थित गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग के रिंग रोड को पार कर धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के समीप नदी के उस पार स्थित जंगल तक सुरक्षित पहुंचा दिया था. हाथियों के भय से ग्रामीण दहशत में है. मशाल जला कर पहरा दे रहे हैं.
फतेहपुर में भी गजराज मचा चुके हैं उत्पात
हाथियों का झुंड बीते दिन फतेहपुर में भी कई मकानों को तोड़ने के बाद फसलों को नष्ट कर दिया था. हाथियों का झुंड ने घरों को तोड़ देने से गरीब प्लास्टिक का छावनी कर रहने को विवश है. दिलचांद मंडल अत्यंत ही गरीब है. वे फुटपाथ में चना बेंच कर परिवार चलाते हैं. उनके समक्ष पेट की समस्या पहले से ही है. ऊपर से हाथी ने उनका आशियाना को ही क्षति पहुंचा दिया.
जंगली हाथियों ने दोनों गांव में जो भी नुकसान पहुंचाया है. कर्मियों को भेज कर क्षति का आकलन कराया जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद मार्च के अंत तक मुआवजा दिया जायेगा.
जितेंद्र हाजरा, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, नारायणपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement