विद्यासागर/जामताड़ा : एसपी डॉ जया राय बुधवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में साइबर अपराधी के घरों का सुपरविजन किया. एसपी ने लगभग 20 से 25 घरों को देखा. इसके बाद थाना क्षेत्र के फोफनाद, सियाटांड़ तथा घोसकोटांड़ गांव के हाल में दर्ज हुए साइबर अपराधी के घर का सुपरविजन किया. कांड संख्या 265/17 सियाटांड़ गांव, कांड संख्या 311/17 फोफनाद गांव तथा कांड संख्या 313/17 घोयकोटांड़ गांव के साइबर अपराधी के घरों को देखा.
इसके बाद एसपी ने सीओ के माध्यम से साइबर अपराधी के घरों के चल एवं अचल संपत्ति का आकलन करने का निर्देश दिया. बता दें कि आकलन की रिपोर्ट ईडी को भेजी जायेगी. आकलन में सही पाया जाता है तो साइबर अपराधी के घर को सीज कर दिया जायेगा. सूत्र के मुताबिक करमाटांड़ थाना से दस साइबर अपराधी के चल एवं अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए ईडी को रिपोर्ट भेजी गयी है. डीजीपी ने जामताड़ा में साइबर अपराधी को लेकर बैठक किया है तब से साइबर अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी हुई है. हर सोमवार को भी डीजीपी साइबर अपराधी की समीक्षा रिपोर्ट लेते हैं.