23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान नहीं लेनेवाले मिलों पर होगी कार्रवाई

सभी लैपस में धान क्रय करने का निर्देश अब तक हुई मात्र तीन हजार क्विंटल धान की खरीदारी जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में एसडीओ सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की गयी. एसडीओ ने सभी लैंपस में धान का क्रय करने का निर्देश दिया़ कहा कि […]

सभी लैपस में धान क्रय करने का निर्देश

अब तक हुई मात्र तीन हजार क्विंटल धान की खरीदारी
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में एसडीओ सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की गयी. एसडीओ ने सभी लैंपस में धान का क्रय करने का निर्देश दिया़ कहा कि जिला में खोले गये 18 लैंपस में से कई लैंपस से धान का क्रय नहीं हो रहा है़ शनिवार से सभी को धान क्रय करने का निर्देश दिया़ वहीं एमओ, बीसीओ व बीइओ को प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट जिला को भेजने का निर्देश दिया़ कहा क्षेत्र में किसी प्रकार की कठिनाई होती है,
तो तीनों पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बैठक कर निराकरण निकालेंगे. ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो़ वहीं मील संचालकों को केंद्र से धान उठाव करने का निर्देश दिया़ अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने सभी लैंपस संचालकों को टैबलेट, मास्टर कीट का प्रशिक्षण शनिवार को प्राप्त करने को कहा़ जिला आपूर्ति कार्यालय में सभी लैंपस संचालकों को टैबलेट चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ जिला में अबतक लगभग तीन हजार क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है़
फतेहपुर के सिमलडुबी, जामताड़ा के दक्षिणबहाल एवं नारायणपुर के सबनपुर लैंपस से राइस मिलों द्वारा धान का उठाव किया जा रहा है़ मौके पर सीओ सह एमओ प्रीतिलता किस्कू, राजेश कुमार, संजीव रंजन, त्रिपुरारी प्रसाद राय, जॉन मरांडी, रतन पुजहर, दीनदयाल कुमार सहित सभी लैंपस संचालक, राइस मिल संचालक सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें