जामताड़ा/ बिंदापाथर : जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी रवि मेहरिया से लूट मामले की जांच करने सोमवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया घटनास्थल पहुंचे. उनके साथ एसपी डॉ जया राय, नाला पुलिस निरीक्षण सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी आदि थे. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद बिंदापाथर थाना पहुंचे. यहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि यह मामला गंभीर है.
जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करें. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद वे दुमका के लिए प्रस्थान कर गये. वहीं एसपी डॉ जया ने बताया घटना के संबंध में पुलिस को कुछ सुराग मिले है. जांच की जा रही है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. डीआइजी ने पूरे मामले समीक्षा की और आपराधिक दस्तावेज तैयार करने का निर्देश दिया. अपराध को लगाम लगाने की तैयारियों की जानकारी दी. कहा कि व्यवसायी से लूट की घटना के उद्भेदन में लगे हैं. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार की लिया जायेगा.