निर्णय. साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए सोनबाद में सार्वजनिक पंचायत
Advertisement
साइबर क्राइम में नाम आया, तो करेंगे सामाजिक बहिष्कार
निर्णय. साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए सोनबाद में सार्वजनिक पंचायत पंचायतवासियों को करेेंगे जागरूक जामताड़ा का सोनबाद पंचायत साइबर क्राइम में नंबर वन हर गांव में चलाया जायेगा अभियान जामताड़ा : जिला में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए ग्रामीण अब अपने स्तर से पहल कर रहे हैं. शनिवार को जामताड़ा प्रखंड के […]
पंचायतवासियों को करेेंगे जागरूक
जामताड़ा का सोनबाद पंचायत साइबर क्राइम में नंबर वन
हर गांव में चलाया जायेगा अभियान
जामताड़ा : जिला में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए ग्रामीण अब अपने स्तर से पहल कर रहे हैं. शनिवार को जामताड़ा प्रखंड के सोनबाद गांव के हरिमंदिर परिसर में मुखिया अनिता हेंब्रम की अध्यक्षता में साइबर क्राइम को लेकर पंचायती की गयी. इस दौरान कहा कि करमाटांड़ व नारायणपुर के बाद अब जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव साइबर क्राइम में नंबर है. इस कलंक को खत्म करने के लिए ग्रामीण स्तर से पहल की जायेगी.
पंचायती ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की अगर पंचायत के कोई व्यक्ति साइबर क्राइम करते हैं और उसके ऊपर थाना में मामला दर्ज होता है, तो उस व्यक्ति के परिवार को पंचायत से बहिष्कार कर दिया जायेगा. साथ ही पंचायत के कोई भी लोग उसके परिवार से संबंध नहीं रखेंगे. पंचायती में कहा गया कि साइबर क्राइम का कलंक सोनबाद पंचायत में लग गया है. हाल के दिनों में पुलिस ने सोनबाद गांव से कुछ युवक को साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया था.
इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष निर्मल सोरेन ने कहा कि पंचायत के स्तर से पूरे गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. साथ ही पंचायत के युवाओं को इस क्राइम से बचने के लिए आग्रह भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायती का मुख्य उद्देश्य सोनबाद पंचायत को साइबर क्राइम से मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति पैसा के लोभ में इस धंधा में शामिल हो जाते हैं. उसी को देखे-देखे अन्य लोग भी इस क्राइम में शामिल हो जाते हैं. इसलिए ऐसा न हो इसको लेकर पंचायत में शक्त नियम लागू किया गया है. मौके पर मथुर दे, काजल दे, ग्राम प्रधान फुटीक कोल, ताराक नाथ नाग, नाबु मियां, आतोष दे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement